अवैध क्रेशरों पर रोक लगायें : डीसी

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई । बैठक में उपायुक्त ने अवैध रूप से संचालित आरएमसी क्रेशरों व स्टोन क्रेशरों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में अवैध क्रशरों का संचालन न हो और अवैध भंडारण पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया। डीसी ने अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित अवैध क्रशर को चिह्नित कर सील करें । इसके लिए प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम सप्ताह में एक दिन औचक निरीक्षण कर अवैध क्रशरों को सील करने की कार्रवाई करे । अवैध रूप से पत्थर भंडारण को जब्त कर उस पर प्राथमिकी दर्ज करें ।

इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम तावडू संजीव कुमार, आरटीए सचिव मनीष सहगल , डीएमसी रणबीर सिंह , जिला वन अधिकारी बिजेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *