5 हजार रुपये के इनामी को एसटीएफ की टीम ने साथी सहित किया गिरफ्तार
City24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल । होडल के नेशनल हाईवे पर स्थित गांव करमन गांव में 11 जनवरी को एनआईए की रेड के दौरान फरार हुए गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के गुर्गे अनिल व गांव की सरपंच के देवर व 5 हजार रुपये के इनामी को एसटीएफ की टीम ने साथी सहित गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर के गुर्गे अनिल पर सदर थाना में मार्च 2022 में दर्ज हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में वह फरार चल रहा था। दरसल, 11 जनवरी की सुबह एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गांव करमन में गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के गुर्गे अनिल के घर पर छापेमारी की थी लेकिन आरोपी अनिल मौके से फरार हो गया था। एनआईए की टीम ने अनिल को पकड़ने के लिए पूछताछ के लिए उसके भाई सुनील को हिरासत में लिया लेकिन उसे बाद में छोड़ दिया तब से पुलिस की एसटीएफ टीम आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास में थी।एसटीएफ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि सदर थाना में मार्च 2022 में दर्ज 148, 149, 302, 307, 427, 506, 120बी एवं आर्म्स एक्ट के मामले में करमन गांव निवासी अनिल फरार चल रहा था। इसके चलते आईजी रेवाड़ी ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। 11 जनवरी को एनआईए की टीम ने उनके निवास पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपी उससे पहले ही फरार हो गया था। इसके चलते एनआईए की टीम उसके बड़े भाई व गांव करमन की सरपंच सरोज के पति सुनील को अपने साथ ले गई थी। आरोपी की तलाश में एसटीएफ की टीम भी जुटी हुई थी। एसटीएफ के इंचार्ज अनिल छिल्लर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की अनिल अपने साथी तिगांव फरीदाबाद निवासी राजेंद्र उर्फ सिंह साहब के साथ पलवल में मौजूद है। उन्होंने तुरंत टीम गठित की और बताए गए स्थान पर दबिश देकर अनिल व उसके साथ राजेंद्र उर्फ सिंह साहब को गिरफ्तार कर लिया।एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से राजेंद्र उर्फ सिंह साहब को जेल भेज दिया, जबकि अनिल को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।