नशे से दूरी जीवन के लिए जरुरी: डाॅ. अशोक कुमार वर्मा

0

City24news/जितेन्द्र सिंह
पानीपत। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और श्रीमती पंखुडी कुमार जी के आदेशानुसार हरियाणा भर में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। ब्यूरो द्वारा पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। वे इस कार्य को करने के लिए साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए हरियाणा के गांव गांव तक जाकर युवाओं और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज वे पानीपत ज़िले में पहुंचे हुए थे। सर्वप्रथम वे पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटल पहुंचे और राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत शिक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार की अध्यक्षता में ब्यूरो द्वारा 69 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्यूरो अधिकारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और पुलिस न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है अपितु जागरूकता के माध्यम से भी नशा मुक्त हरियाणा बनाने के लिए प्रयत्नशील है ताकि कोई व्यक्ति अशिक्षा, अज्ञानता, कर्तव्य विमुखता और लोभ आदि के चक्कर में नशे की दलदल में न फंसे। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी। तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कवी में नशे के विरुद्ध 70 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर 60 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। दोनों स्थानों पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे विस्तार से बताया गया कि प्रतिबंधित नशा मनुष्य के लिए किस प्रकार हानिकारक है। डॉ. वर्मा ने कविता गायन और नारों के साथ स्वयंसेवकों में जागरूकता के माध्यम से चरित्र निर्माण और सदाचार का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed