पहलगाम हमले को लेकर हरियाणा भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा द्वारा दिए गए बयान

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। पहलगाम हमले को लेकर हरियाणा भाजपा सांसद रामचंद्र जांगडा द्वारा दिए गए बयान में कहा कि ‘पहलगाम में सुहाग खो देने वाली महिलाओं में वीरांगनाओं जैसा जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग मरे हैं।’ उनके इस अमर्यादित बयान की आर एम पी आई ने सख्त भर्त्सना की है। आर एस पी आई के राज्य अध्यक्ष कामरेड आजाद सिंह मिरान सिंह ने कहा कि उनका यह बयान दुख के महासागर में डूबे परिवारजन के लिए दुख व पीड़ा को और भी बढ़ाने वाला है। यह केवल पीड़ित परिवारजन एवं महिलाओं का ही अपमान नहीं है बल्कि समस्त महिला जमात का भी अपमान है। यह बयान संवेदनहीन भाजपा सांसद की कुत्सित सोच एवं निकृष्ट आचरण का ही द्योतक है।
सांसद होने की मर्यादा को भंग करने वाला यह बयान केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में भारी सैन्य जमावड़े और सुरक्षा उपायों का दावा करने के बावजूद नागरिक आबादी की सुरक्षा में विफलता पर भी पर्दा डालने की कुचेष्टा है। क्या सांसद बतायेंगे कि सैन्य कारवाई होने के बावजूद पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के साथ जघन्य अपराध करने वालों का अब तक भी क्यों नहीं पता चल पाया है और क्यों नहीं उन्हें सजा मिल पाई है। जबकि पूरा देश हमेशा की तरह आतंकवाद की साजिशों के खिलाफ खड़ा रहा है।
आर एम पी आई हरियाणा सरकार एवं हरियाणा महिला आयोग से मांग करती है कि इस घटिया बयान के खिलाफ भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए और उनसे इस्तीफा लिया जाए और अपने बयान के लिए वे सार्जानिक माफी मांगे साथ ही, प्रदेश की जनता विशेषतौर पर महिलाओं को आह्वान किया है कि हर स्तर पर भाजपा सांसद का विरोध करें ।