नायब सैनी से प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कापडीवास ने की मुलाकात
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कापडीवास ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। कापडीवास ने इस दौरान सीएम सैनी से ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का पूरा मुआवजा किसानों को देने की मांग की। मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की फसलों की स्पेशल गिरदावरी कर मुआवजा देने के आदेश दिए जा चुके हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हितेशी है, ऐसे में आपदा की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है। किसानों को भी जो भी नुकसान हुआ है उसकी पूरी भरपाई की जाएगी। मुकेश कापडीवास ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है। बीती सरकारों के मुकाबले भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा 11 हजार करोड़ रुपये किसानों को मुआवजे के रुप में दिया है। कापडीवास ने कहा कि भाजपा सरकार से पहले दक्षिण हरियाणा का बाजारा मुफ्त के भाव बिकता था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों का दर्द समझते हुए देश में सबसे ज्यादा दामों पर बाजरे की खरीद की। इसके अलावा सरसों व गेहूं की खरीद चल रही है। उन्होंने ने बताया कि हरियाणा एक अकेला ऐसा राज्य है जहां पर 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 6 दशक के राज में किसान आत्महत्या करने को मजबूर था। मगर मोदी सरकार आने के बाद किसानों को किसान निधि देकर सम्मान देने का काम किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करने के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश की सैनी सरकार लगातार काम कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशनी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों से भी लगातार बात की जा रही है। मंडियों में किसानों के लिए पेयजल से लेकर तमाम अन्य सुविधाओं पर सरकार ध्यान दे रही है।