नूंह में भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पटौदी विधायक सत्य प्रकाश ने बैठक ली
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| बीजेपी कार्यालय पर भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने जिला कार्यकारिणी एवं मंडल कार्यकारिणी की बैठक ली। जिसमें एससी मोर्चा के जिला प्रभारी कमल निंबल सहित अन्य आमंत्रित सदस्य भी मौजूद रहे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगादान डागर ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, जिला उपाध्यक्ष जिला सचिव मंडल अध्यक्ष और सभी मौजूदा सरपंच नंबरदार आदि लोगों का स्वागत किया। वहीं बैठक को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो कार्य कांग्रेस 70 साल में नहीं कर सकी वह कार्य भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल के कार्यकाल में कर दिए हैं। सभी समाज के महापुरुषों का सम्मान के लिए स्मारक बनाए गए हैं जैसे अंबेडकर स्मारक अभी कुरुक्षेत्र में संत रविदास स्मारक की नींव रखी और काशी एवं उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपए की लागत से कबीर साहब का स्मारक तैयार किया जा रहा है। ऐसे ही नागपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर का तीर्थ स्थल तैयार करके अनुसूचित जाति का मान बढ़ाया है।
वहीं इस दौरान अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने मांग रखी कि जिले में अभी तक कोई भी किसी भी विभाग में अनुसूचित जाति का चेयरमैन नहीं बनाया गया है। सत्पुरुष कबीर साहब मानव कल्याण समिति की तरफ से आए हुए सभी सदस्यों ने संत महंतों ने मांग रखी कि अभी तक जिला नूंह, गुड़गांव व पलवल में कबीर साहब का राज्य स्तरीय प्रकट दिवस का कार्यक्रम नहीं कराया गया और न ही कबीर साहब का हरियाणा में स्मारक बनाया गया है। उन्होंने पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता व कार्यालय पर आए पलवल विधायक दीपक मंगला को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से प्रकट दिवस मनाने का अपील की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश तंवर, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य भगवत सरपंच उजीना, जिला पार्षद हर्षित, वार्ड एक जिला परिषद सदस्य हर शरण, जिला सचिव लाजपत, जगन सिंह, महंत ओमप्रकाश, महंत सुभाष, प्रथमनाथ, राजेंद्र, खेमचंद, रतिराम, लेखराम, चतुर्भुज मास्टर, हंसराज पूर्व सरपंच आलदोका,
एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रतीराम चंदेनी, सीमा वर्मा नगीना, सुभाष उदाका, हरपाल पुन्हाना, बनेसिंह संगेल, दयाचन्द कोली पुन्हाना, टेकचन्द गोहर पुन्हाना सचिन तंवर नूंह, महामंत्री चन्द्रशेखर पूर्व सरपंच पाटखोरी फिरोजपुर झिरका, बीरसिंह मामलिका, सचिव सुरेश सरपंच लाहाबास, एडवोकेट पन्नालाल मेहरा नूंह, राकेश सरपंच हिरमथला, मनीराम मेवली, मोहरपाल पूर्व सरपंच किरंज मेव, मस्त सिंह नूंह, राकेश सरपंच धमाला, धर्मचंद नंबरदार फिरोजपुर झिरका, कोषाध्यक्ष भीम सिंह शाहपुर नंगली, आईटी सेल प्रमुख सुरेश गोरवाल फिरोजपुर झिरका, सोशल मीडिया प्रभारी चरण सिंह लफूरी पुन्हाना, मंडल अध्यक्ष रमेश, डॉ रवि कुमार, विक्की, संजय सोडा, मुकेश, जितेंद्र, राजेंद्र मौजूद रहे।