राज्यमंत्री राजेश नागर ने किया कलात्मक प्रदर्शनी का उदघाटन
 
                oplus_2
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय  कलात्मक प्रदर्शनी  का आज मुख्य अतिथि राजेश नागर राज्यमंत्री खाद्य एवं आपूर्ति स्वतंत्र प्रभार  ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर संजय चौधरी और सेक्टर-21ए आरडब्लूए प्रधान गजराज नागर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह कलात्मक प्रर्दशनी 12 से 14 अप्रैल तक चलेगी और इसमें सभी छात्राओं ने शिक्षिकाओं के उचित मार्ग द्वारा वर्ष भर में कोर्स से संबधित कलात्मक सामग्री को विषय वस्तु के आधार पर अपने कार्यो को बहुत ही सुन्दर ढग़ से प्रस्तुत किया है। इस मौके पर राजेश नागर ने संस्था के विभिन्न विभागों जैसे अर्लीचाईल्ड हुड एण्ड केयर एजुकेशन, र्आट एण्ड  क्राफ्ट,फैंशन डिजाईनिगं, कटिगं टेलरिगं एण्ड एमबरोइडरी, कम्पयूटर साइन्स व ब्यूटी कल्चर का अवलोकन किया तथा अनूठे अंदाज में छठा बिखेर रही कलात्मक कृतियों को देखकर वह गदगद हो गए। उन्होनें छात्राओं तथा शिक्षिकाओं के कार्य की खूब सराहना करते हुए कहा कि खजानी वाकई में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है। खजानी की एनसीआर और देश के अन्य भागों की शाखाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्किल डेवेलपमेंट और मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने में लगी हई है ताकि महिलाऐ अपने पैरो पर खड़ी होकर देश की तरक्की में भागीदार बन सके।  

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        