प्रदेश स्तरीय ‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ 17 को रोहतक में होगा आयोजित-अशोक पैकन

0

-प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा भी करेंगे शिरकत
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | ‘देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा’ का प्रदेश स्तरीय पूजा दिवस समारोह आगामी 17 सितंबर को रोहतक की आनाज मंडी में आयोजित किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। समारोह की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। जांगिड़ सभा के जिला अध्यक्ष अशोक पैकन ने बताया कि प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले इस समारोह में दूर-दराज से आए प्रतिनिधि हिस्सा लेगें। उन्होंने बताया कि जांगिड़ समाज की ओर से इससे पूर्व गांव, खंड एवं जिला स्तर पर मनाया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष जांगिड़ बंधु प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह में ‘अनाज मंडी रोहतक’ में उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा भी शिरकत करेगें। उनकी ओर से प्रजापती समाज, जांगिड़ समाज, पांचाल समाज संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। सांसद के साथ-साथ जांगिड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ भी प्रदेश के सभी जिलों में दौरा कर समाज के लोगों को इस महाकुंभ में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।
अशोक पैकन ने कहा कि समारोह की भव्यता के लिए जांगिड़ समाज महेंद्रगढ़ की जिला एवं खंड कार्यकारिणी के अलावा सदस्य, पंच और सरपंच, पार्षद एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें उनकी जिम्मेवारी तय की जाएगी। जो गांव-गांव जाकर समारोह में सरीक होने का निमंत्रण देगें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आने-जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *