प्रदेश स्तरीय ‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ समारोह होगा ऐतिहासिक-पैकन

-कल 17 को रोहतक में मुख्यमंत्री नायब सैनी करेगें पिछडे वर्ग का सम्मान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कल 17 सितंबर को रोहतक की नई अनाज मंडी आयोजित होने वाला ‘विश्वकर्मा महाकुंभ’ ऐतिहासिक होगा। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होगें तथा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा अध्यक्षता करेगें। समारोह में पहुंचने के लिए श्री विश्वकर्मा सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्था की ओर से बैठक आयोजित की गई। जिसमें जांगिड सभा के जिला अध्यक्ष अशोक पैकन कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। बैठक में हाजिर पूर्व जिला अध्यक्ष पंचम जांगिड़, रोहतास सिंह नंबरदार, सीताराम,देवेंद्र जांगिड़,सुरेश जांगिड़ ने विचार विमर्श कर बसों की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि सुबह दस बजे आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महेंद्रगढ जिले के प्रत्येक खंड के बसें रवाना होगीं। जिसमें कनीना, अटेली, महेंद्रगढ, नारनौल, नांगल चैधरी, सतनाली, सिहमा व निजामपुर शामिल है। नांगल चैधरी खंड से 3 बसों की व्यवस्था की गई। जो गोठड़ी, रायपुर व भोजावास से रवाना होगी। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस को महाकुंभ का रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सभा के पदाधिकारियों की ओर से गांव-गांव जाकर समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है। जांगिड़ सभा के अध्यक्ष अशोक पैकन ने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। प्रदेश स्तरीय इस समारोह में पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। जिनमें जाने वाले प्रतिनिधियों के लिए भोजन व पानी की सुविधा रहेगी। समारोह के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई हैं। इस अवसर पर कैलाश चंद, नीरज, राधेश्याम जांगिड़, मदन लाल, रामौतार, विनोद सरपंच भोजावास, भानी सहाय, प्रकाश चंद, हरिओम जांगिड़, रामसिंह, घनश्याम सचिव, सत्यवीर जांगडा, राजेश ब्लॉक प्रधान, काशीराम जेई, बजरंगलाल उपस्थित थे।
कनीना-प्रदेश स्तरीय समारोह के आयोजन को लेकर बैठक में जिम्मेवारी तय करते जांगिड सभा के पदाधिकारी।