24 फरवरी को नूंह की नई अनाज मंडी में प्रदेश स्तर का होगा अल्पसंख्यक सम्मेलन

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | नूंह की नई अनाज मंडी में इंडियन नेशनल लोकदल के जिला कार्यालय पर किसान सम्मेलन व प्रदेश स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में इनेलो पार्टी के किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा पहुंचे। किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष का जिले के इनेलो नेता व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इनेलो नेता ने 25 फरवरी को बरवाला में होने वाले किसान सम्मेलन के लिए जिले के नेता व कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की बात की गई। इसके साथ 24 फरवरी को ही नूंह जिले की नई अनाज मंडी में प्रदेश स्तर के होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर भी इनेलो कार्यकर्ताओं कि बैठक हुई। इनेलो नेता एडवोकेट फखरुद्दीन चंदेनी ने 24 फरवरी को प्रदेश स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश से लोग पहुंचेंगे और इनेलो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी इस बार मेवात जिले की तीनों सीटों पर जीत हासिल करेगी तथा साथ के लगाते हुए सोहना विधानसभा तथा हथीन विधानसभा को भी जीतेगी। उन्होंने कहा कि मेवात पहले से ही इनेलो का गढ़ रहा है। 

इनेलो किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह मंजूरा ने कहा कि आज किसान दुखी और परेशान है किसान को अपनी फसल का लागत भाव नहीं मिल रहा है आखिर किसान कहां जाए। किसान आंदोलन के समय किसान एक सवा साल दिल्ली के बॉर्डर पर बैठा भाजपा सरकार के द्वारा किसानों की किसी प्रकार की कोई सुध नहीं ली गई। किसान आंदोलन में 700 के करीब किसान की मौत हो गई। इस सरकार ने किसान को क्या दिया। भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। फूल सिंह ने कहा कि बरवाला में होने वाले किसान सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व अभय सिंह चौटाला शिरकत करेंगे इसके साथ इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी इनेलो नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के 400 पर नारे के सवाल पर इनेलो किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की इस बार ना तो 400 सीट लोकसभा में आ रही है और ना ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा व जेजीपी को प्रदेश से बाहर खदेड़ने का काम इनेलो पार्टी के द्वारा किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से तो इनेलो कभी गठबंधन करेगी ही नहीं। वही इंडियन नेशनल लोकदल के नूंह जिला अध्यक्ष ने कहा कि 24 फरवरी को नूंह की नई अनाज मंडी में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के द्वारा प्रदेश स्तर का अल्पसंख्यक सम्मेलन होने जा रहा है प्रदेश स्तर के अल्पसंख्यक सम्मेलन में पूरे प्रदेश भर से लोग नूंह की नई अनाज मंडी में पहुंचेंगे । यह सम्मेलन नूंह में इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पूरे प्रदेश में मेवात जिला ही अल्पसंख्यक जिला है। इनेलो के अल्पसंख्यक सम्मेलन में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और इनेलो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, जिला अध्यक्ष साहब खान,नूंह हलका प्रधान इब्राहिम पहलवान, फखरुद्दीन एडवोकेट, तैयब हुसैन घासेडिया, हाजी सोहराब, जैकम अल्वी, नम्बरदार रणजीत पंवार, हसन प्रधान रोजका मेव, ओसामा सहित अन्य इनेलो नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *