शराब की अवैध बिक्री की शिकायतों के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा की ओर से लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान शराब की अवैध आवाजाही के संबंध में शिकायतों के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। शिकायतें/सूचना नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन टोल फ्री नंबर 18001022012, 0172-4112222 पर दर्ज की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति शराब की किसी भी अवैध आवाजाही या बिक्री के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है या सूचना दे सकता है। उन्होंने बताया कि आमजन लोकसभा आम चुनाव के दौरान आचार संहिता के संचालन के दौरान हरियाणा राज्य में शराब की अवैध आवाजाही, बिक्री एवं नकली शराब से संबंधित शिकायतें देने व प्राप्त करने के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा द्वारा प्रधान कार्यालय, पंचकूला में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान जिला में अवैध रूप से शराब की बिक्री न हो, इसके लिए संबंधित विभाग तत्परता से निगरानी करें और समय-समय पर अधिकृत शराब ठेकों पर रिकॉर्ड भी चेक करें। किसी भी हाल में जिला में अवैध शराब ना मिले। अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों व स्थानों पर कड़ी नजर रखते हुए जिला में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने में सजगता रखनी है। इसके अलावा अवैध व नकली शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की डयूटी रहेगी। उन्होंने कहा कि संबधित अधिकारी गांव स्तर पर सरपंच, नंबरदार, पटवारी तथा ग्राम सचिव की सूचना आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को मुहैया करवाएं।