जम्हूरी किसान सभा हरियाणा का राज्य सम्मेलन जाट धर्मशाला में किया आयोजित

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । जम्हूरी किसान सभा हरियाणा का राज्य सम्मेलन जाट धर्मशाला में आयोजित किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता सतबीर सिंह मुगलपुरा,वेद प्रकाश भेरा, गुरप्रीत सिंह जेई रतिया,ने संयुक्त रूप से की संचालन आजाद सिंह मिरान व रमेश रत्ताखेड़ा ने किया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता सतनाम सिंह अजनाला ने शिरकत की, वहीं सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज पंजाब हरियाणा में जो पानी का मुद्दा उठा हुआ है। वह राजनीतिक पार्टियों ने अपने फायदे के लिए उठाया हुआ है। असल में जो देश में डैम है उन सभी डैमों पर केन्द्र सरकार कब्जा है । केन्द्र सरकार पानी को पूंजीपतियों को देना चाहती है और हमें आपस में लडवाना चाहती है। देश में जो युद्धविराम हुआ है । उसका हम समर्थन करते हैं लेकिन जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के दबाव में मोदी सरकार ने आत्मसमर्पण किया है वो देश  को शर्मशार करता है । क्योंकि ट्रम्प ने दबाव देते हुए बोला था कि अगर भारत सीजफायर नहीं करता है तो अमेरिका व्यापार समझौता नहीं करेंगा । पिछले दिनों अमेरिका के साथ कृषि, डेयरी, पोल्ट्री व्यापार समझौता किया था जो देश के किसानों के लिए बहुत ख़तरनाक है । इस समझौते से भारत के किसान बर्बाद हो जाएगा हमारा संगठन इस समझौते का पुरज़ोर विरोध करता है वहीं उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने लड़ाई लड़के जो तीन काले कृषि कानून वापिस करवाये थे वो अब मोदी सरकार राज्यों सरकारों को ड्राफ्ट देकर लागू करवाना चाहती हैं जो संयुक्त किसान मोर्चा कभी नहीं होने देगा मोदी सरकार देश के सभी सरकारी अदारे पूंजीपतियों को कोड़ी के भाव बेच रही हैं। इसी के कारण आज देश के युवा बेरोजगार हैं उन्होंने कहा कि देश में किसान मजदूर को बचाने के लिए सभी को संगठित होकर इस पूंजीपतियों कि बीजेपी सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना होगा ।  जम्हूरी किसान सभा को हरियाणा के गांव गांव में जाकर किसानों को संगठन में जोड़ें संगठन को मजबूत करें। वहीं तेजिन्दर सिंह रतिया राज्य प्रवक्ता ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में जम्हूरी किसान सभा संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल हैं और किसान मजदूरों के हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। तेजिंदर रतिया ने कहा राष्ट्रीय ट्रेंड युनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर 20 मई की हड़ताल में हर जगह जम्हूरी किसान सभा शामिल होगी। जम्हूरी किसान सभा हरियाणा की राज्य कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें आजाद सिंह मिरान राज्य अध्यक्ष , रमेश रत्ताखेड़ा महासचिव, कुलदीप खेड़ा राज्य कोषाध्यक्ष चुने गए 

  सम्मेलन को गुरप्रीत रतिया, बलबीर बागड़ी, कुलदीप खेड़ा, सुरेश बड़वा ने भी सम्बोधित किया। शहर में प्रदर्शन कर डीसी कार्यालय पर उपायुक्त हिसार के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *