अंबेडकर जयंती पर स्टेट अवॉर्डी शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित : भगतसिंह
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। सेवा स्तंभ, हजरस व सर्व कर्मचारी संघ की एक संयुक्त बैठक डॉ बी.आर. अंबेडकर लाइब्रेरी में जिला प्रधान भगत सिंह सांभरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें अंबेडकर जयंती समारोह को लेकर आगामी रणनीति तय की गई। जिला प्रधान ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडल से सेवानिवृत डॉ.एम.एल. चौधरी प्रिंसिपल चीफ मैडिकल डारेक्टर व अध्यक्षता फॉर्मर डीईओ नसीब सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा रोड़वेज रेवाड़ी डिपो के महाप्रबंधक देवदत्त, डॉ.रणवीर सिंह व भीम सिंह बंकल रहेंगे।मुख्य वक्ता के तौर पर फार्मर बीईओ राजकुमार जलवा उपस्थित रहेंगे। अन्य वक्तागण में सभी संगठनों के प्रधान, सचिव व सहयोगी साथी रहेंगे ।कार्यक्रम में अ.जा .वर्ग के मेघावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से यूपीएससी,नीट व जेईईई के आधार पर सफलता पाने वाले विद्यार्थियों , ग्रेजुएशन तथा पीजी में 80प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों व गेट के आधार पर सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।संबंधित विद्यार्थी अपने डॉक्यूमेंट डॉ. बी .आर. अंबेडकर लाइब्रेरी, मॉडल टाउन रेवाड़ी में प्रात:10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा कर सकते हैं ।इनके अलावा इस समारोह में स्टेट अवॉर्डी शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा साथ ही अपने पिता स्वर्गीय श्री हीरालाल तहसीलदार की याद में लाइब्रेरी में एक वाटर कूलर भेंट करने पर भीम सिंह बंकल( चौधरी फिलिंग स्टेशन)को भी संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिला प्रधान भगत सिंह सांभरिया, महासचिव आर. पी .सिंह दहिया, चीफ एडवाइजर धनपत सिंह गिरदावर, वरिष्ठ उपप्रधान अजीत सिंह भूड़पूर, ऑडिटर जितेंद्र मेहरा, एग्जीक्यूटिव मेंबर रामनिवास गोठवाल, हजरस जिला प्रधान सुमेर सिंह, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र दुलहेड़ा, वरिष्ठ प्रधान राकेश बाबडोली, डॉ. सत्यपाल चौपड़ा, सत्यवीर गोठवाल आदि सहयोगी साथी उपस्थित रहे।