सृष्टी तेवतिया चुनी गई श्रेष्ठ एथलेटिक्स

0

City24news@हेमलता

पलवल | एनजीएफ डिग्री कॉलेज में 2023-24 एथलैटिक्स मीट का आयोजना किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉयरेक्टर डॉ. सरद कौशिक ने किया। प्रतियोगिता में बेस्ट एथलेटिक्स का खिताब सृष्टी तेवतिया को दिया गया। पुरस्कार मिलने के बाद कॉलेज के विद्यार्थियों में खुशी का इजाहर किया।

कॉलेज के खेल विभाग के इंचार्ज (एचओडी) जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलेज प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के खिलाडिय़ों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में बेस्ट एथलेटिक्स का खिताब सृष्टी तेवतिया को दिया गया। सृष्टि तेवतिया ने 100 मीटर, 200 मीटर, डिस्कश थ्रो, शॉर्टपूट व लम्बी कूद में पहला, चार गुणा 100 मीटर में दूसरा व जैवेलियन थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि लडक़ों में आमीर खाना व कृष्ण को संयुक्त रुप से बेस्ट एथलेटिक्स चुना गया। खेलकूद प्रतियोगिता में कॉलेज के सैकडों बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को कॉलेज के सीईओ अश्विनी प्रभाकर, डॉयरेक्टर डॉ. शरद कौशिक, डॉयरेक्टर एफएम रेडियो दिप्ती शाह, डिप्टी डॉयरेक्टर मनप्रीत कौर, सीईओ राजेश प्रभाकर व डीन नेहा शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कॉलेज के एचओडी जितेंद्र तेवतिया, होशियार सिंह, दयानंद कौशिक, नरवीर तेवतिया व सतेंद्र तेवतिया ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *