एसडी विद्यालय ककराला में किया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आगाज

-विद्यार्थियों ने विभिन्न रंग की पोशाक पहनकर लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में जन्माष्टमी उत्सव का आगाज किया गया जिसमें नन्हें-मुन्नें विद्यार्थियों ने विभिन्न रंग की पोशाक पहन कर हिस्सा लिया। इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने विद्यालय प्रबंधन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को अलग-अलग रुपों में चित्रित किया गया। समारोह में विद्यार्थियों ने सुदामा, बलराम, नन्द बाबा, माता यशोदा एवं माता देवकी के पात्रों को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी से जूड़े गीतों पर नृत्य भी किया। उन्होंने जीत और हार, सुख-दुख की स्थितियों में समान अनुभव करते हुए कर्म की प्रधानता को ही महत्व दिया। करीब पांच हजार वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण ने गीता उपदेश के माध्यम से जो सन्देश दिया वो परम सत्य है। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, स्नेह यादव, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव, बिन्दू उपस्थित थे।
कनीना-एसडी स्कूल में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में हिस्सा लेते विद्यार्थी।