खेल समाचारचार दिवसीय खंड स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ विधिवत समापन

-एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में जारी थी खेलकूद प्रतियोगिताएं
-विजेता टीमों व प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले चार दिन से चल रहे खण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ का बृहस्पतिवार को विधिव समापन हो गया। समापन अवसर पर एइओ रमेश कुमार, विद्यालय के सीईओ रामधारी, प्राचार्य ओमप्रकाश ने पारितोषिक प्रदान किए। विद्यालय के निदेशक जगदेव यादव ने बताया की खेल प्रतियोगिता बडे़ अनुशास्नात्मक व शान्तिप्रिय रही। खेलों में पराजित होने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार-जीत करने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए। खेलों में हुई गलतियों से सबक लेना चाहिए। असफलता ही सफलता की सिढ़ी है जिस पर नये उत्साह, परिश्रम व आत्म विश्वास से आगे बढ़ने की जरुरत है। उन्होंने सकारात्मक सोच व परिश्रम को सफलता का मंत्र बताया। उन्होंने अन्य विद्यालयों से आए प्रशिक्षकों व अभिभावकों का आभार जताया।
खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता के अन्तिम दिन खो-खो प्रतियोगिता में 11 आयुवर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व आरआर ग्रीन मैक्स खेड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। 14 आयुवर्ग में प्रथम आरएचएम पोता व पीएमश्री भोजावास द्वितीय स्थान रहा, 17 आयुवर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व आरआरसीएम कनीना द्वितीय, 19 आयुवर्ग में देवयानी स्कूल प्रथम व एसडी विद्यालय ककराला द्वितीय स्थान पर रहा।
कबड्डी में 11 आयुवर्ग ग्लोबल कलवाड़ी प्रथम व जीएल स्कूल कनीना द्वितीय स्थान पर रहे। 14 आयुवर्ग में प्रथम एसआरटीआर सुरजनवास व जीएल स्कूल कनीना द्वितीय स्थान रहा, 17 आयुवर्ग में एसआरटीआर स्कूल सुरजनवास प्रथम व मोर्डन भोजावास द्वितीय स्थान, अंडर 19 आयुवर्ग में डीएवी दौंगड़ा प्रथम व आरआरसीएम कनीना द्वितीय स्थान पर रहा। वाॅलीबाल प्रतियोगिता के 14 आयुवर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व बीआर आदर्श सेहलंग द्वितीय , 17 आयुवर्ग में आरएचएम पोता प्रथम व इण्डियाना भोजावास द्वितीय, 19 में आयुवर्ग में इण्डियाना भोजावास प्रथम व आरएचएम पोता द्वितीय स्थान रहा। रस्सा कस्सी अण्डर-11 में एसडी विद्यालय ककराला प्रथम व आरआरग्रीन मैक्स खेड़ी द्वितीय स्थान पर रहा।
17 आयुवर्ग में लडकियों की 1500 मीटर दौड में पीएमश्री खेड़ी की छात्रा लक्की ने प्रथम व कोमल द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। 19 आयुवर्ग में पीएमश्री खेड़ी की छात्रा राधिका प्रथम व कशिश आरआर ग्रीन खेड़ी द्वितीय स्थान पर रही। 17 आयुवर्ग में शार्ट पुट में वंशिका ग्लोबल कलंवाड़ी प्रथम व पायल बीआर आर्दश सेहलंग द्वितीय, 19 आयुवर्ग में सगुन मोर्डन भोजावास प्रथम व वर्षा एसडी विद्यालय ककराला द्वितीय स्थान पर रही।
19 आयुवर्ग में लंबी कूद में जीएसएस रामबास की नेहा प्रथम व रुबिया जीएसएस बूचावास द्वितीय रही। 17 आयुवर्ग में गलैक्सी बवानिया की देवना प्रथम व आरआर ग्रीम खेड़ी की उज्ज्वल द्वितीय स्थान पर रही। 14 आयुवर्ग में वेदिका जीएसएस सिहोर प्रथम व हिना पीएमश्री भोजावास द्वितीय स्थान रहा, 11 आयुवर्ग में वंशिका एसडी विद्यालय ककराला प्रथम व देवाजना आरआरसीएम कनीना द्वितीय स्थान रहा, 19 आयुवर्ग उंची कूद में अक्षर पीएमश्री भोजावास प्रथम व पलक द्वितीय स्थान पर रहे, अंडर 17 आयुवर्ग में आकांश एसआरटीआर सूरजनवास प्रथम व कविता आरआरसीएम कनीना द्वितीय स्थान पर रहे। 14 आयुवर्ग में राशि हेरीटेज मोहनपुर प्रथम व प्रिति ग्लोबल कलवाड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। 11 आयुवर्ग में पावी यदुवंशी कनीना प्रथम रहा। जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता के 19 आयुवर्ग में सौमयाश्री एसडी विद्यालय ककराला प्रथम व नेहा मोर्डन स्कूल भोजावास द्वितीय स्थान, 17 में देवना गलैक्सी बवानिया प्रथम व भावना मोर्डन भोजावास द्वितीय स्थान पर रहे। रस्साकस्सी की 11 आयुवर्ग प्रतियोगिता में एसडी विद्यालय ककराला प्रथम व आरआर ग्रीन मैक्स खेड़ी तलवाना द्वितीय स्थान पर रहा। इस मौके पर उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, राजेन्द्र सिंह, तेजपाल कोच, प्रदीप कोच, सोनू डीपी, गुलशन सिंह, बिक्रम सिहोर, पवन कुमार, नीरज सिंह, राकेश पीटीआई, बलजीत डीपी, सरिता डीपी सहित प्रशिक्षक एवं खिलाडिी उपस्थित थे।
कनीना-खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेती छात्राएं व वालीबाॅल में प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली छात्राएं।