खेल समाचार खण्ड स्तरीय खेल महाकुंभ में छात्राओं दिखाई प्रतिभा

0

-प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न स्कूलों के खिलाडियों ने लिया हिस्सा
-खेल में हुई जय-पराजय से सबक लें विद्यार्थी-बीईओ
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले तीन दिन से जारी खंड स्तरीय खेल महाकुंभ में विभिन्न विद्यालयों के खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक व विशिष्ट अतिथि खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह रहे। जिन्होंने ध्व्जारोहण कर छात्राओं की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपने सम्बोंधन में छात्राओं को जय-पराजय के मायने बताए। उन्होंने कहा कि जय से अभिमान नहीं करना चाहिए तथा पराजय से सबक लेना चाहिए। खेलों में मिलने वाली हार से खिलाड़ियों को निराश न होकर नए उत्साह से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि असफलता ही वास्तव में सफलता की सीढ़ी होती है। जिससे प्रेरणा मिलती है।  
विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने नयी शिक्षा नीति के साथ-साथ खेलो का महत्त्व भी बताया। ख्ेलों से शरीर बलिष्ठ रहता है वहीं समूह में कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बाॅक्सिंग के खेल में सहनशीलता व एकाग्रता के साथ-साथ अनुशासन की अवश्यकता होती है। अनुशासन में रहते हुए खिलाडी सही समय पर वार करता है, जो वास्तव में विजेता बनता है।  
उन्होंने कहा कि बुधवार को खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता के तीसरे दिन हुई 100 मीटर दौड में 11 आयुवर्ग में ग्लोबल कलवाड़ी की छात्रा काजल ने प्रथम व द्वितीय स्थान दिशा आरएचएम पोता ने प्राप्त किया। 14 आयुवर्ग में हिना पीएम श्री भोजावास ने प्रथम स्थान व दिव्या एसडी ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  17 आयुवर्ग में प्रथम स्थान तनिषा यूरो कनीना व तन्नू पीएम श्री भोजावास ने द्वितीय, 19 आयुवर्ग में प्रथम स्थान भूमिका देवयानी बेवल व द्वितीय स्थान नैन्सी कृष्णा स्कूल गुढ़ा ने प्राप्त किया।
200 मीटर दौड में 11 आयुवर्ग में प्रथम स्थान मानसी एसडी ककराला व द्वितीय स्थान प्रतिज्ञा ग्लोबल कलवाड़ी ने प्राप्त किया। 14 आयुवर्ग में हिना पीएम श्री भोजावास ने प्रथम व हिमेश हेरिटेज मोहनपूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 17 आयुवर्ग में ग्लोबल कलवाड़ी की वंसिका ने प्रथम व खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 आयुवर्ग में पलक पीएम श्री भोजावास ने प्रथम व नैन्सी एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड में 11 आयुवर्ग में प्रथम स्थान पार्वी यदुवंशी कनीना व द्वितीय स्थान हेमानी मोर्डन भोजावास ने प्राप्त किया। 14 आयुवर्ग में किर्ती आरआर ग्रीन फिल्ड खेड़ी ने प्रथम स्थान व रिद्धी एसआरटीआर सुरजनवास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 17 आयुवर्ग में पुनम पीएम श्री खेडी तलवाना ने प्रथम व ईशा एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 आयुवर्ग में नैन्सी कृष्णा स्कूल गुढ़ा ने प्रथम स्थान व सरुपी एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाई। इसी प्रकार 600 मीटर,800 मीटर दौड में खिलाडियों ने प्रतिभा दिखाई। 1500 मीटर दौड में 17 आयुवर्ग में लक्की व कोमल पीएम श्री खेड़ी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 आयुवर्ग में राधिका पीएमश्री खेड़ी प्रथम स्थान व कशिश एसडी विद्यालय ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वाॅलीबाल प्रतियोगिता में अंडर 14 आयुवर्ग में आर एच एम पोता प्रथम व बीआर आदर्श सेहलंग द्वितीय स्थान, 17 आयुवर्ग में आर एच एम पोता प्रथम व इण्डियाना स्कूल भोजावास द्वितीय स्थान, 19 में आयुवर्ग में इण्डियाना स्कूल भोजावास प्रथम स्थान व आर एच एम पोता द्वितीय स्थान रहा। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य ओमप्रकाश, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुलशन एमआइएस काॅर्डिनेटर, राकेश पीटीआई, बलजीत डीपी ककराला, मुकेश डीपी, महेन्द्र कुमार पीटीआई, शर्मिला डीपी, सरिता डीपी, प्रिति, अनिता डीपी, राजकुमार पीटीआई, दीपक कोच, कुलदीप कोच, हरिओम, नरेन्द, बिजेन्द्र सिंह, अनिल कोच व खिलाडी उपस्थित थे।
कनीना-छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते बीईओ विश्वेश्वर कौशिक व अन्य।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *