खेल विभाग करेंगा आज सीएम कप-2024 का शुभारंभ

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | खेल विभाग, हरियाणा द्वारा आज से ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से सीएम कप-2024 का शुभारंभ किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए आशा रानी, कार्यकारी जिला खेल अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से प्राप्त आदेशों की पालना मे सीएम कप-2024 के अंर्तगत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 10 अगस्त, 2024 तक कराया जायेगा। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 17-18 अगस्त, 2024 को तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे विजेता रहने वाली टीमों को 21 अगस्त को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु गुरूग्राम भेजा जायेगा। गुरूग्राम मे विजेता रही टीमों को 24 व 25 अगस्त, 2024 को कुरूक्षेत्र मे आयोजित कराई जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु भेजा जायेगा। सीएम कप-2024 मे हैंडबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, कबडडी, खो-खो, फुटबाल खेलो का लड़के व लड़कियों के वर्ग मे कराया जायेगा। यह प्रतियोगिता 14 वर्ष से 23 वर्ष आयुवर्ग मे आयोजित कराई जायेगी। जिला फरीदाबाद मे ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेगा। उन्होंने कहा कि सीएम कप-2024 मे ब्लाक से मंडल स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली टीमो/खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे विजेता टीम को 2.00 लाख रुपए, द्धितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1.50 लाख रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1.00 लाख रुपए का नकद ईनाम व मैरिट प्रमाणपत्र दिये जायेंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *