खेल एवं वन पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने नूंह विधानसभा से किया नमांकन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव में अपना दमखम आजमाने के लिए नूंह जिले की तीनों विधानसभाओं में प्रत्याशियों ने रोड़ शो, रैली और जनसभाएं आयोजित कर अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस दौरान नूंह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी खेल एवं वन मंत्री संजय सिंह ने अपना पर्चा भरा। भाजपा ने खेल एवं वन मंत्री संजय सिंह को इस बार सोहना तावडू विधानसभा से टिकट काटकर नूंह विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है और यहां से पिछला चुनाव भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लड़े पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन का टिकट काट दिया है। इस मौके पर नूंह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवर संजय सिंह ने कहा कि मैं भाजपा का सिपाही हूं। भाजपा बड़ी सोच समझकर जिम्मेदारी देती है। इससे पहले भी मैंने नूंह विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा है। मैं बीजेपी पार्टी का नूंह से टिकट देने पर धन्यवाद करता हूं। मैं मेवातियों को शुभकामना देता हूं और उनसे सहयोग की अपील करता हूं। मेवात मेरी जन्म भूमि, कर्म भूमि है। बचपन से लेकर पढ़ाई से लेकर भाईचारे के लिए काम किया है। 2014 – 2024 तक भाजपा ने विकास की रफ्तार में नूंह जिला को आगे बढ़ाया है अब तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। निश्चित तौर पर आने वाले चुनावों में भाजपा की जीत होगी। उन्होंने बताया कि नूंह उनका घर है इसलिए पार्टी ने एक बार फिर से यहां पर चुनाव लडऩे के लिए उनको भेजकर विश्वास जताया है। वह पार्टी की नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे और जीत हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *