रोड सेफ्टि को लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए स्पीड ब्रेकर
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | दादरी सडक मार्ग पर पिछले सप्ताह हुए स्कूल बस सड़क दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से रोड सेफ्टि की दिशा में कार्य शुरू किया गया है। जिसके चलते दुर्घटना संभावित प्वाईंट चिन्हित कर सडक पर स्पीड ब्रेकर कनीना गए गए हैं। डीसी मोनिका गुप्ता के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने जिले के मुख्य सडक मार्गों एवं स्टेट हाईवे पर बुधवार को गति अवरोधक लगाने का कार्य किया है। कनीना में सिटी पुलिस थाना के सामने, दादरी मोड, रेवाड़ी मोड,अटेली व नारनौल मोड सहित अनेक जगह स्पीड ब्रेकर लगाए हैं। कनीना के डीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके अधीनस्थ क्षेत्र में किसी भी स्थान पर दुर्घटना होने पर मौका निरीक्षण किया जाता है और वहां पर दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर उनके समाधान पर फोकस किया जाता है। इतना ही नहीं दुर्घटना संभावित क्षेत्र को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाते हैं। कनीना-सिहोर दादरी सडक मार्ग पर नहर के दानों और संकेतक लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी मुख्य चैराहे पर यातायात नियंत्रण के लिए रैड बत्ती का नहीं होना गंभीर विषय है,उनकी ओर से अधिकारियों के सामने ये सुझाव दिया जा चुका है। कनीना-महेंद्रगढ़ मार्ग पर बूचावास के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के पास भी सर्कल और बत्ती नहीं होने से लगातार दुर्घटनाओं के अंदेशा बना रहता है। रोड सेफ्टि की बैठक में भी इन पहलुओं को रखा गया है जिन पर विचार किया जा रहा है।