भाषण और सम्बोधन संदेश पहुंचाने का सबसे असरदार माध्यम है।साबिर कासमी
-अल-जामिया मेवात कैंपस के भाषण कॉम्पिटिशन में जजों ने अपने विचार रखे।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | वार्षिक महोत्सव नशात- 2025 का रंगारंग वार्षिक महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी शिक्षा प्रतियोगिता के रूप में अल जामिया मेवात कैम्पस स्तिथ मरोडा में शूरू हो गया है ।
इस दौरान शिक्षा प्रतियोगिता नशात प्रोग्राम -2025 अब दूसरे चरण में दाख़िल हो गया है.दूसरे चरण का शुभारंभ दो सेशन पर आधारित रहा पहले सेशन में ‘दर्स कुरआन जब की दुसरे सेशन में उर्दू भाषण कम्पटीशन पर आधारित रहा। ,
जिस में निर्णायक मंडल के सदस्य के तौर पर क्रमश दर्स कुरआन और तकरीरी प्रोग्राम के जज के तौर पर अहम लोगों ने शिरकत की। जिसमें पहले जज के तौर पर मौलाना साबिर कासमी और दूसरे जज के तौर पर उबैदुर्रहमान फलाही शामिल हुए।प्रोग्राम के समापन पर दोनों जजो ने प्रोग्राम सम्बन्धित विचार व्यक्त किए
गौरतलब है कि 4 दिसंबर से शुरू होने वाला यह शिक्षा महोत्सव 20 दिसंबर को एक बड़े अवार्ड वितरण व समापन समारोह के साथ संपन्न होगा।जिस में मेवात क्षेत्र की शिक्षा जगत से सम्बंध रखने वाली काबिल ए जिक्र हस्तियां शामिल होंगी
स्कूल के प्रधानाचार्य शिबली अरसलान ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आयोजित होने वाला यह एक अनूठा कार्यक्रम है जिस में अल जामिया मेवात कैंपस के छात्रों को तीन समूहों में विभाजित करके दर्जनों साहित्यिक एवम् सांस्कृतिक कर्यक्रम,फ्रेंडली कॉम्पिटिशन की शक्ल में आयोजित हो रहे हैं।।
पहले दौर में खेल और लेखन के इवेंट संपन्न हो चुके हैं।इस दूसरे महत्वपूर्ण दौर में हिन्दी,उर्दू, इंग्लिश और अरबी के भाषण प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त बुक रिव्यू,कविता प्रस्तुति, कहानी पाठ,मोनो एक्ट,मोनो लॉग,माइम,नाटक,अंताक्षरी, वाद- विवाद आदि दर्जनों से अधिक दिलचस्प मुकाबले आयोजित होंगे।
याद रहे कि प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए दो मेहमानों पर आधारित निर्णायक मंडल होता है जो छात्र और छात्राओं के शिक्षा परफोर्मेन्स को देख कर फैसला करते हैं
।इस कड़ी में मेवात क्षेत्र के अलावा दिल्ली और पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी निर्णायक मंडल के लिए स्कोलर्स,शिक्षाविद् और बुद्धिजीवी आमंत्रित किए जा रहे हैं।
