आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पतालों में उपलब्ध होगें विशेषज्ञ तथा जरूरी उपकरणःआरती सिंह राव
कनीना के अस्पताल को जल्द मिलेगी एफआरयू व अपग्रेड सर्टिफिकेट
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नायब सैनी कैबिनेट में अटेली हलके की विधायंक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव जनता के हितों को उपर उठाने के लिए धुआंधार बल्लेबाजी करती दिखाई दे रही हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर उनकी ओर से अभी से प्रयास किए जाने लगे हैं। जिसका सीधा फायदा प्रदेश ही जनता को मिलने वाला है। वे मंगलवार को अटेली हलके में आयोजित मंडल स्तरीय सद्स्यता समारोह में हिस्सा ले रही थी। उनके साथ पटौदी की विधायक बिमला चैधरी, पूर्व विधायक सीताराम यादव, अजीत सिंह कलवाडी, हेमंत शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी थे। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सद्स्यता अभियान चलाया गया है। जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उनकी ओर से हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर फोकस कर स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने पर मंथन किया गया था। सरकारी अस्पतालों में रिक्त पडे चिकित्सकों के पद भरने, जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाने तथा दवाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इतना ही नहीं उन्होंने इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट लेने के लिए जल्द ही अधिकारियों की ’रिव्यू मिटिंग’ लेने को भी कहा। अटेली हलके के कनीना में संचालित उप नागरिक अस्पताल को 50 बैड से अपग्रेड कर एफआरयू का दर्जा दिया जायेगा। उसके बाद आपातकाल सेवाओं का विस्तार किया जायेगा। यहां आने वाले मरीजों को चिकित्सा विशेषज्ञों सहित और अधिक सुविधाएं मिलने लगेगीं।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि किसी भी किसान को डीएपी खाद से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। प्रदेश सरकार की ओर से डीएपी की डिमांड की गई है, जिसकी शीघ्र ही सप्लाई होने वाली है। किसान संयम रखें फसल बिजाई से पूर्व उन्हें खाद उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंडी में बाजरे की खरीद का कार्य किया जा रहा है। जहां किसान बिना किसी परेशानी के ओनलाईन गेटपास लेकर मंडी पंहुच रहे हैं। खरीद एजेंसी तथा अधिकारियों को खरीद के समय किसानों को कोई परेशानी न होने देने के निर्देश दिए गए हैं।