भगवान वीतराग प्रभु की गईं विशेष पूजा- अर्चना- स्तुति।


City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जैन धर्म के पर्युषण पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाये जा रहे हैं । श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में प्रातः काल से ही भक्तजनों ने भगवान वीतराग प्रभु के पंक्तिबद्ध होकर दर्शन किए। प्रातः काल मंदिर जी में भगवान वीतराग प्रभु का पुजारियों के द्वारा स्वर्ण ,रजत ,रत्न जड़ित मंगल कलशों के द्वारा पंचामृत द्रव्यो से विशेष अभिषेक किया गया। उक्त जानकारी सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की अक्षत,नवेद, पुष्प, जल, चंदन, धूप पूजन सामग्री के अष्ट द्रव्यों के अर्क अर्पित कर पूर्ण निष्ठा, आस्था, श्रद्धा, उमंग, समर्पण भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ विधि विधान,मंगल मंत्रोच्चारणो, शास्त्रो की विधि के अनुरूप भगवान वीतराग की विशेष पूजा-अर्चना- स्तुति की गई।
मातृशक्ति ने भी की पूजा अर्चना:- मातृशक्ति ने भी विधिपूर्वक भगवान वीतराग प्रभु के दर्शनकर विधिपूर्वक मंदिर जी मे जिनकी विशेष पूजा अर्चना की।
संध्याकालीन सभा के कार्यक्रम:- आधुनिक व पारंपरिक वाद्य यंत्रों की सहायता भगवान वीतराग की विशेष आरती स्तुति की गई। युवाओं के द्वारा वाद्य यंत्रों की सहायता से मनमोहन मनभावन भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों व गायककारो के द्वारा गाए गए भजनों पर भक्तजन झूमने पर विवश हो गए ।
रात्रि कालीन सभा :- रात्रिकालीन सभा में जैन धर्म के परम ,पावन, पवित्र, पुण्य, पूजनीय धार्मिक ग्रंथ मां जिनवाणी का पठन पाठन व वाचन किया गया। जिसमें उत्तम आर्जव धर्म के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।
मंदिर की गई विशेष सजावट;- मंदिर जी की विद्युत संचालित रंग-बिरंगी- झालरो, रंग बिरंगे कागजो व कपड़ों के द्वारा निर्मित झालर व कलाकृतियों के द्वारा मंदिर जी की विशेष आकर्षक मनभावन सुन्दर सजावट की गई। इस अवसर पर जैन समाज नगीना के अध्यक्ष अनिल जैन , हरियाणा नम्बरदार एसोसियेशन के पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन नम्बरदार,रामनाथ जैन,महावीर प्रसाद जैन,जजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन,सुबोध जैन, विकास जैन,सुनील जैन, प्रदीप जैन, बृजमोहन जैन,राकेश जैन,समाजसेवी रजत जैन,चिराग जैन,अमित जैन मेडिकल स्टोर, सचिन जैन,अनिल जैन, ओम प्रकाश जैन, शुभ जैन,ऋषभ जैन, अरहंत जैन, संध्या जैन,याशिका जैन,विशाखा जैन,सुमन जैन, रतनमाला जैन,कुसुम जैन, सविता जैन,रजनी जैन आदि उपस्थित रहे।