स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर बच्चों का करवाया एजुकेशन भ्रमण टीम हेड मोहसिन खान
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह| एसटीसी जीपीएस अडबर के बच्चों को घुमाने के लिए ले जाया गया जिसमें मोहसिन खान टीम हेड ने बताया कि हम उन बच्चो को स्कूल में पढ़ाते हैं जो स्कूल की दुनिया से अलग रहते हैं उन बच्चों को गांवों में सर्वे करके उनका दाखिला एसटीसी में करते हैं बच्चो को 9 महीने तक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती हैं इस बार EVs का कार्यकाल 31 मार्च 2024 तक हैं जिसमें बच्चों का पढ़ाई काफी नुकसान होता हैं हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि EVs का कार्यकाल को अप्रैल से शुरू किया जाएं उसी में एक बार बच्चों को ट्रिप पर भी ले जाया जाता हैं इस बार बच्चों को दमदमा झील सोहना में ले जाया गया था जिसमें बच्चो ने नाव में बैठकर कर खूब आनंद लिया फिर बच्चों को झूलों पर झुलाया गया उसमें बच्चों ने खूब मजे किए उसके बाद रोपवे कराया गया बच्चे बहुत खुश थे बच्चों को खाना भी पीना कराया गया इसमें मौजूद थे टीचर्स साहिबान, खेमवती, सविता और टीम हेड मोहसिन खान।