जल संरक्षण में महिलाओं की विशेष भागीदारी: संदीप शर्मा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । महिला एंव बाल विकास विभाग की तरफ से 2 सर्कल बावला व सर्कल पढ़ेंहनी की मीटिंग का आयोजन गांव बावला व सर्कल सेंटर में किया गया जिसमें गांव बावला पढ़ेंहनी सर्कल के तहत् आने वाले गांव सिल्खो नानुका डीलमकीं मसीत ग्वारका पंचगांवा चीला चीलावली बावला, छारोड़ा, नई नंगला, बुराका, पिपाका, किरुरिका, धुलावट ,खड़खडी, राहेडी ,माहलाका ,साहलाका, घुसबैठी, पाटुका, भूतलाका आदि गांवों की आंगनवाडी वर्कर ने आज की इस सर्कल मीटिंग में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व पब्लिक हेल्थ विभाग की तरफ से जल एंव स्वच्छता सहायक संगठन की तरफ से आयें खंड संयोजक संदीप शर्मा ने जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता व टोल फ्री नंबर के बारे में ग्रामीण महिलाओं व आंगनवाड़ी वर्कर को विस्तार से बताया और साथ ही जल की बर्बादी को रोकने के लिये व जल संरक्षण के लिये आंगनवाडी वर्कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक करें व सरकार की इस मुहिम में अपना विशेष योगदान दे और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को व गांव की महिलाओं को जल संरक्षण का गुणवत्ता का पाठ पढ़ायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल संरक्षण का पाठ पढ़ायें और साथ ही सूपरवाईजर कांता व सूपरवाईजर अनिता ने बताया की हरि सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाए और अपने आंगनवाडी सेंटर व अपने घरों के आस पास साफ सफाई भी रखें ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा ज़ा सके और हमें शुध्द व स्वच्छ जल का प्रयोग पीने के लिये करना चाहियॆ ताकि हमें पानी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सके और संदीप शर्मा ने बताया की ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और और ग्रामीणों को रैली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया जाएं ताकि युवाओं द्वारा जागरूकता अभियान के तहत् जल संरक्षण के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएं इस मौके पर विभन्न गांवों की आंगनवाडी रही मौजूद रही सुशीला, सुषमा, रिहाना, मुबीना, रुक्सार, शशीबाला, सबिला, मैमुना, अख्लिमा, शहनाज, साकिरा ,नुसरत ,पुष्पा ,राजबाला ,विधावती निशा देवी, जरीना, गीता देवी, रेखा आदि उपस्तिथ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *