नूंह पुलिस की विशेष पहल :- शान ए मेवात कार्यक्रम का किया आयोजन : डीसी धीरेंद्र खडग़टा

0

लोक कलाकारों ने संगीत के माध्यम से दी मेवाती संस्कृति की शानदार प्रस्तुति 
उत्कृष्ट मेवाती प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित : एसपी नरेंद्र बिजारनिया 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| पुलिस द्वारा सोमवार शाम को शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह के ऑडिटोरियम हॉल में विशेष पहल के तहत शान ए मेवात कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पहुंचे वरिष्ठ लोक संगीत गायक और कलाकारों ने शानदार तरीके से लोक संगीत के माध्यम से मेवाती संस्कृति की प्रस्तुति दी। सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में मेवात के उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने हाल ही में अपनी मेहनत और साहस के बल पर पढ़ाई, खेलकूद और समाज सेवा में अपना नाम रोशन किया है। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा उन तीन युवाओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बीते मई माह में केएमपी हाईवे पर आग में कैद चलती बस को रुकवाकर श्रद्धालुओं की जान बचाई थी। इस मौके पर ऑडिटोरियम में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सरपंच, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सहित आदि की सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रही। विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दल व अन्य प्रकार से समाज सेवा में जुड़े लोगों ने शान-ए-मेवात कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण को दूर करने के लिए वह इस विशेष पहल का स्वागत करते हैं। पुलिस प्रशासन के सहयोग से आयोजित नूंह में यह पहला मेवाती लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम है।अब इस परंपरा को बरकरार रखने की जरूरत है। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि मेवाती कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल का प्रयास करने की शुरुआत है। मेवाती लोक संगीत को मुख्य धारा में जोडऩे के लिए कुछ संस्थान के माध्यम से प्रयास किया गया है।उन्होंने कहा कि मेवात की अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है। प्रयास रहेगा कि यह परंपरा बरकरार रहे और प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन होते रहे ताकि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहयोग मिले। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की समस्या और चुनौतियां का उचित समाधान निकालने का भी यह माध्यम बने। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेवात में सही तरीके से समाज सेवा करने वाले भी लोग मौजूद हैं,उन्हें पहचानने की जरूरत है। उन्होंने 17-18 मई की रात कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर गांव धुलावट सीमा में हुए हादसे की चर्चा करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं से चलती भरी बस बस में आग लगने से आठ लोग जिंदा जल गए थे। जिसमें गांव धुलावट और घुसपैठी के रहने वाले युवाओं ने रात के समय में चलती बस रोकने का शानदार प्रयास किया,जिसके कारण बहुत लोगों की जान बची थी। ऐसे अच्छे, सराहनीय और साहसिक कार्य करने वालों को सम्मान की देने की आवश्यकता है। रात के समय में साहसिक और सराहनीय कार्य करने वाले तीन युवाओं को सम्मानित किया गया है। साथ ही गृह मंत्रालय भारत सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर केंद्रीय जीवन रक्षक पदक से सम्मानित करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले एथलीट परवेज,पचगांव के जुनैद और हरियाणा पुलिस में सेवा दे रहे इखलास ने मेवात, हरियाणा प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। वहीं हाल ही में पश्चिम बंगाल न्यायिक सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर जज बनने वाली रुखसाना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मेवाती महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का शानदार उदाहरण है। क्षेत्र में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। एसपी ने नूंह हिंसा को लेकर कहा कि बीते साल जुलाई माह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी।लेकिन उसकी चुनौतियों से निपटने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की आवश्यकता थी।जिस पर काबू पाने के लिए काफी सहयोग भी मिला।इसके बाद पुलिस की ओर से नशा मुक्ति अभियान, अरावली संरक्षण,खेल प्रतिभाओं को निखारने,लोक कलाकारों की प्रतिभाओं की पहचान आदि की पहल हुई। इसी कड़ी में शान-ए-मेवात कार्यक्रम का आयोजन भी है ,जिसके माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास है। इस परंपरा की शुरुआत हो गई है जो अब जारी रहेगी। इस मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने मेवाती लोकगीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेवात की एक ऐतिहासिक गाथा है। उन्होंने बताया कि पुलिस के सहयोग से पंडुन का कड़ा नामक किताब का विमोचन हुआ है। जिसमें एक हजार से अधिक मेवाती दोहों की शानदार प्रस्तुति की गई है। मेवात में होने वाले सगाई शादी जैसे समारोह पर जोगी या मिरासी समुदाय द्वारा यह गाए जाते रहे है। इस दौरान समाज सेवा संस्थान और रेडियो मेवात संचालक टीम से जुडी अर्चना कपूर ने कहा कि मेवाती कलाकारों के माध्यम से शानदार लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई है । नूंह पुलिस द्वारा शुरू की गई इस प्रशंसनीय पहल की मैं सराहना करती हूं और इसके लिए मैं पुलिस अधीक्षक नूंह का धन्यवाद करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *