गांवों में 24 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान : सतबीर मान
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद । सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला में 24 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। गावं में जहाॅ भी कूड़े के ढेर है, उन सभी स्थानो की साफ-सफाई ग्राम पंचायतों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान के दौरान स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वयं सहायता समूह, आशा वर्करों, एवं स्वच्छता ग्राहियों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता रैली स्वच्छता प्रतियोगिता, स्वच्छता चौपालों का आयोजन किया जाएगा। गलियों एवं तालाबों की साफ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएगा। ग्राम पंचायते अपने परिक्षेत्र में बने हुए अमृत सरोवरों पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन करेंगी, इस अभियान में गांव जल एवं स्वच्छता कमेटी की विशेष भागीदारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि सभी गावों में अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के लिए नोडल आफिसर नियुक्त किये जाएंगे, ताकि प्रत्येक गांव में साफ सफाई की व्यवस्था को प्रभावी रूप से ग्राम पंचायतों के माध्यम से लागू किया जा सके। ग्रामीण आंचल में हैंड पम्पों के आसपास साफ-सफाई, सभी सार्वजनिक स्थानो की साफ-सफाई, सुरक्षित पीने का पानी, कूड़े-कर्कट का उचित निपटान करने हेतू आमजन को जागरुक किया जाएगा। ग्राम सभाओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करते हुए जूट के थैलो को प्रयोग करने के लिए भी आमजन को प्रेरित किया जाएगा।