जिले में चलाया जाएगा स्कूली बसों की विशेष चेकिंग अभियान : मुनीश सहगल

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला परिवहन अधिकारी एवं सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण मुनीश सहगल ने कहा कि जिला में विशेष अभियान चलाकर विद्यालय की बसों की चेकिंग की जाएगी और उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी। सचिव आरटीए मुनीश सहगल ने कहा कि जांच में स्कूल बसों की फिटनेस सही न पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी और स्कूल वाहन भी जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक व परिजन चाहते हैं कि जैसा सुरक्षित माहौल उनके बच्चों को घर पर मिलता है वैसा ही सुरक्षित माहौल उन्हें विद्यालयों में मिलें ताकि उनके बच्चे सुरक्षित माहौल में अपनी पढ़ाई कर सकें और उनके अभिभावक व परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रहें। विद्यार्थियों को घर से स्कूल तक सुरक्षित ले जाना व लाना तथा स्कूल में सुरक्षित माहौल प्रदान करना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए तय नियमों की पालना हर हाल में करनी होगी,अवहेलना पर कोई माफी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि पूर्व होने उपरांत भी जिन विद्यालय में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत निर्धारित मानकों व मापदंडों में कमी पाई जाती है तो जिला प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।      

  आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने कहा कि मंगलवार से लगातार सघन जांच अभियान शुरू हो चुका है जो फरवरी माह अंत तक रहेगा और प्रत्येक स्कूल की बसें सडक़ों पर और स्कूल परिसर में जाकर चैक की जाएंगी। इस अभियान में सभी स्कूल प्रबंधकों से जिला प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *