परिवार पहचान पत्र को ठीक करने के लिए लगेंगे विशेष शिविर: डीसी धीरेंद्र खड़गटा
नागरिक शिविरों में पहुंचकर परिवार पहचान पत्र से संबंधित समयाओं को दूर करवाएं
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा जिला में शहरी क्षेत्र के वार्ड स्तर पर और प्रत्येक गांव में 11 से 15 जुलाई तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिकों की परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को दूर किया जाएगा। शिविरों में क्रीड विभाग द्वारा संबंधित विभागों से तालमेल बनाकर नागरिकों पीपीपी से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाएगा। एडीसी एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी प्रदीप सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार और डीसी धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में सुबह 9 से शाम पांच बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर को लेकर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, क्रीड, श्रम विभाग के अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। क्रीड विभाग द्वारा इन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर पीपीपी की त्रुटियों को दूर करवाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर ने बताया कि परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को करने को लेकर लगाए जाने वाले शिविरों को लेकर सभी सरपंचों और ग्राम सचिवों को निर्देश दिए जा रहे हैं। गांवों के किसी भी सार्वजनिक जगह पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां अधिक से अधिक लोग आकर परिवार पहचान पत्र से संबंधित समयाओं को दूर करवा सकें। इसके अलावा गावों में नियुक्त हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देश जारी कर दिए हैं, वे भी इन शिविरों में मौजूद रहेंगे और रोजाना की प्रोगेस रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविरों के बारे में गांवों में मुनादी करवाई जाएगी।