मुटेशन मामलों के समाधान के लिए विशेष अभियान, जनवरी में सभी शनिवार को लगेंगे कैंप – उपायुक्त अखिल पिलानी
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिला नूंह की सभी तहसीलों एवं उप-तहसीलों में मुटेशन से संबंधित मामलों के त्वरित समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जनवरी माह में प्रत्येक शनिवार को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आमजन की मुटेशन संबंधी शिकायतों का मौके पर समाधान किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह विशेष अभियान तहसील नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू तथा उप-तहसील इंडरी, नगीना एवं पिनगवां में संचालित किया जाएगा। कैंप शनिवार 10 जनवरी, इसके बाद 17 जनवरी, 24 जनवरी एवं 31 जनवरी को आयोजित होंगे। इन कैंपों में संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहकर लोगों के मुटेशन संबंधी मामलों का समाधान करेंगे।
उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे निर्धारित तिथियों में अपनी-अपनी तहसील अथवा उप-तहसील में पहुंचकर भूमि रिकॉर्ड से जुड़े मुटेशन संबंधी सभी प्रकार के मामलों एवं शिकायतों का निपटारा करवा लें। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन को समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना है।
