अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के विशेष अभियान
थाना मुण्डकटी पुलिस ने पिस्टल एवं 5 कारतूस सहित आरोपी धरा, भेजा जेल
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत थाना मुण्डकटी पुलिस ने पिस्टल एवं 5 कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए थाना मुण्डकटी प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दिनांक 13 नवंबर को उनकी टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम बराये गस्त पडताल क्राईम मरोली फाटक पर मौजूद थी जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान निवासी एक युवक अपने पास अवैध हथीयार रखता है जो अपराधिक किस्म का है तथा राजस्थान पुलिस से छिपता हुआ आज भी मर्राली रोड पर रेलवे फाटक नजदीक छिपने के आशय से खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर टीम ने मौका पर दबीश देकर उपरोक्त युवक को काबू किया जिसकी पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र प्रताप निवासी गांव डीग थाना कोतवाली जिला डीग राजस्थान के रूप में हुई।। युवक की तलासी से अवैध हथियार पिस्टल एवं 5 कारतूस मिले। आरोपी बरामद हथियार बारे कोई लाईसेन्स व परमिट पेश नहीं कर सका। प्रभारी थाना ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर थाना मुण्डकटी में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खांगाला गया तो आरोपी के विरुद्ध राजस्थान के अलग-अलग थानों में जानलेवा एवं मारपीट के 17 संगीन मामले दर्ज होने पाए गए। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना राजस्थान पुलिस को अलग से दी गई है। आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।