सीईटी परीक्षार्थियों के लिए आज 25 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 8 बजे तक चलेंगी स्पेशल बसें।

0

उपायुक्त का परीक्षार्थियों से आह्वान कि एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्रों के नजदीक पलवल व फरीदाबाद पहुंचे और भीड़ से बचें।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला नूंह से पलवल और फरीदाबाद जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आज 25 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 8 बजे से विशेष बसें चलाई जाएंगी। 

उन्होंने बताया कि यह विशेष बसें नूंह बस स्टैंड से पलवल व फरीदाबाद, फिरोजपुर झिरका बस स्टैंड से पलवल व फरीदाबाद, पुन्हाना बस स्टैंड से पलवल व फरीदाबाद के लिए दोपहर बाद 3 बजे से सायं 8 बजे तक प्रत्येक घंटे चलेंगी, जिससे परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की यात्रा आसान हो सके तथा यातायात की भीड़ कम हो।

सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे देरी से बचने के लिए आज 25 जुलाई को ही यात्रा करें तथा परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचें।

उपायुक्त ने सभी उम्मीदवारों को सुरक्षित यात्रा और सीईटी 2025 परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी के लिए जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर- 01267-299625, व्हाट्सएप नंबर 9050317480 तथा आपातकालीन संपर्क नंबर-112 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *