लघु सचिवालय परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए: एसडीएम मनोज दलाल
-जमाबंदी की नकल लेने के लिए किसान को नहीं आनी चाहिए कोई दिक्कत: एसडीएम मनोज दलाल
-कर्मचारी आमजन की समस्याओं का करें समाधान: एसडीएम मनोज दलाल
-एसडीएम ने सरल केंद्र, रजिस्ट्री कार्यालय का किया निरीक्षण
City24news/सोनिका सूरा
लोहारू। एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि लघु सचिवालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। परिसर में घास, झाड़ियां आदि को कटवा कर साफ किया जाए और पेड़ पौधे लगाकर इसे सुंदर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करें।जमाबंदी की नकल लेने के लिए किसान को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। एसडीएम ने सरल केंद्र, रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोगों से बातचीत की।
समाधान शिविर के दौरान ही एसडीएम ने सरल केंद्र, रजिस्ट्री व इंतकाल कार्यालय, आधार कार्ड सहित विभिन्न ब्रांच का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालयों की व्यवस्था बनानी चाहिए और सफाई का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हिदायत दी कि कार्यों में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
एसडीएम ने नागरिकों से भी सेवाओं की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की।
एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि कर्मचारी आमजन से नम्रता व सरल तरीके से व्यवहार करें। एसडीएम ने सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को सरल केंद्र में सभी उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर एसडीएम कार्यालय के संज्ञान में लाकर उसका निपटान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मचारी के विरूद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान बीडीपीओ,कानूनगो अनिल कुमार मेेंंचू, श्याम सुंदर सांगवान आदि मौजूद रहे।