स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर बोले दीपक डागर: रक्तदान है सबसे बडा महादान
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर ब्लड डोनसं एवं मोटिवेशन ग्रुप व समस्त जवां गांव ने राजकीय उच्च विद्यालय में 14 दिसंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर का शुभारंभ समाजसेवी दीपक डागर ने किया। इस अवसर पर दीपक डागर ने कहा रक्तदान ही महादान है उन्होंने बताया कि रक्त दान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है और जरूरतमंद को ब्लड की पूर्ति होती है कैम्प में 117 यूनिट ब्लड एकीकृत हुआ।मुख्य आयोजक सहदेव मलिक, पंकज धारीवाल, जग्गू मलिक, हरफूल मलिक, सत्तै नैन, राजेन्द्र, जतिन मलिक,महेश, सुभाष गहलोत समस्त गांव वासियों ने सहयोग दिया।
