सभा अध्यक्ष ने मंत्री के घेराव के लिए एक नई रणनीति पर किया काम

0

City24news@ताराचंद

बल्लभगढ़। सभा अध्यक्ष जी ने 29 फरवरी को मंत्री के घेराव के लिए एक नई रणनीति पर काम किया और अपने परिचित गांव वालों से और पड़ोसी गांव से प्रार्थना करी कि बड़े गांव से 20 ट्रैक्टर और छोटे गांव से 10 ट्रैक्टर धरना स्थल पर 29 तारीख को पहुंचे। उसके बाद मंत्री के घेराव के लिए लगभग 11 बजे गांव मोहना धरना स्थल से प्रस्थान करेंगे। पूरे दिन अलग-अलग टीमों में बैठ कर सबने फोन माध्यम से यह मैसेज अपने परिचित गांव में और जानकारी के सदस्य को बताया।
धरना स्थल पर मौजूद सरदारी ने इस कदम को बहुत ही अच्छा बताया जिससे कि पड़ोसी गांवों से और क्षेत्र की सरदारी से अच्छा रिजल्ट मिलने की संभावना है। जैसा कि आप सबको पता है। कल पृथला विधायक नैनपाल रावत इस घेराव की रणनीति चलते 24 फरवरी को ही धरना स्थल पर पहुंच गए थे और उन्होंने इतने दिनों तक धरने से दूर रहने के लिए माफी भी मांगी। और आगे हर हफ्ते आकर उतार-चढ़ाव के लिए जो भी अपडेट रहेगी वह धरना स्थल पर आकर बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *