तावडू शहर थाना का एसपी राजेश कुमार ने किया औचक निरीक्षण, कमियों पर दिए सुधार के निर्देश।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिला के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को तावडू कस्बे के शहर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर कक्ष, ऑफिस और कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने सभी रजिस्टरों और दस्तावेजों की जांच की और थाना प्रभारी के साथ एक विशेष बैठक की।
बैठक में अन्य पुलिस कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को लेकर एसपी राजेश कुमार ने थाना प्रभारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कमियों को तत्काल सुधारने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए ताकि थाना संचालन में और अधिक पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित हो सके। विशेष रूप से एसपी ने शहर में यातायात सुविधा और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश और आगामी धार्मिक उत्सवों पर विशेष निगरानी करने पर भी बल दिया।
बता दें कि जिला पुलिस प्रशासन समय-समय पर जिले के सभी थानों का औचक निरीक्षण करता रहता है। इसी कड़ी में एसपी राजेश कुमार तावडू शहर थाना पहुंचे थे। निरीक्षण का उद्देश्य थाना कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है।