नीट यूजी परीक्षा 2025 को लेकर एसपी राजेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

-कानून व्यवस्था को लेकर दिए जरूर दिशा निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा 2025 को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक नूंह राजेश कुमार ने गुरुवार को जिले के चार प्रमुख परीक्षा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एसपी राजेश कुमार ने केंद्र प्रभारियों और सुरक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था या नकल की घटना न हो। उन्होंने परीक्षा कक्षों, प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरों और नियंत्रण कक्षों का बारीकी से देख जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी सुरक्षा उपाय समय से पूर्व सुनिश्चित कर लिए जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर के भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।इस दौरान कर्मचारियों से बातचीत कर तैयारियों की जानकारी ली और सुरक्षा बलों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा और निष्पक्ष परीक्षा संचालन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस व प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी की तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश केवल वैध प्रवेश पत्र और आईडी के साथ ही संभव होगा।