एसपी ने मतदान केद्रों का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना में आगामी 2 मार्च को होने वाले नगरपालिका चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने मंगलवार को मतदान केद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाए जाएगें। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कनीना की सीमा के साथ नाके भी स्थापित किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए इससे पूर्व डीएसपी दिनेश कुमार व थाना इंचार्ज की टीम द्वारा विजिट किया गया था।