एसपी ने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का बारीकी से किया निरीक्षण
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी शशांक कुमार सावन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रेवाड़ी की सभी शाखाओं औचक निरीक्षण किया और शाखाओं में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों से परिचित हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शाखाओं का बारीकी से निरिक्षण कर शाखाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संबंधित पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को शाखाओं में आवश्यक सुधार करने के मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायत शाखा में शिकायतों के निपटान के संबंध में कार्यप्रणाली का जायजा लिया गया और शिकायतों को संबंधित थाना, चौकी, विशेष यूनिट व पर्यवेक्षण अधिकारियों के पास समय से भेजकर शिकायतकर्ता की समस्या का उचित समाधान करवा कर उसे न्याय दिलवाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा शाखा में विदेशी नागरिकों से संबंधित सत्यापन, पासपोर्ट व अन्य विभिन्न प्रकार की पुलिस वेरिफिकेशन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और सभी प्रकार के सत्यापन तय समय से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए वहां तैनात कर्मचारियों को साफ- सफाई व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी कार्य को अनावश्यक लंबित न रखने तथा कार्यालय के रिकॉर्ड को दुरुस्त रखने की भी हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सभी शाखा प्रभारियों को अपना काम निष्ठापूर्वक करने तथा आमजन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने व आमजन से सभ्य व्यवहार करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से प्रतिदिन प्राप्त फोन कॉल की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य लिपिक निरीक्षक सुनीता देवी, इंचार्ज सुरक्षा शाखा निरीक्षक सुरेश कुमार, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी एएसआई तेजपाल, सेना लिपिक एएसआई अरुण कुमार सहित विभिन्न शाखाओं के इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।