एसपी व एडीसी ने फुल ड्रेस रिहर्सल में परखी गणतंत्र दिवस की तैयारियां
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह होंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि।
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी | जिला मुख्यालय स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में शुक्रवार 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर एसपी दीपक सहारन व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां परखी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज सहित परेड इंचार्ज व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फुल ड्रेस रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट सहित अन्य गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन किया।एसपी दीपक सहारन व एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी प्रवक्ता डा. ज्योत्सना यादव व पूनम यादव की देखरेख में प्रतिभागियों की ओर से किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट सहित अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए टीम इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी गणतंत्र दिवस से पूर्व अपनी-अपनी गतिविधियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन गरिमामयी ढंग से किया जा सके। एडीसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत सहित प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे। बुधवार को उपमंडल बावल में एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह व उपमंडल कोसली में एसडीएम कोसली जयप्रकाश की अध्यक्षता में फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल के दौरान डीईओ नसीब सिंह, डीईईओ वीरेंद्र नारा, बीईओ सतपाल धूपिया सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे। समारोह में मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा द्वारा किया जाएगा।
रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस बार रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, उपमंडल बावल में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक नांगल चौधरी डा. अभय सिंह यादव तथा उपमंडल कोसली में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।