जल्द होंगी शहर की सभी मेन सीवर लाइन साफ: टिपरचंद शर्मा
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ में सीवर लाइन की सफ़ाई का कार्य तेज गति से चल रहा है, इसी कार्य का निरीक्षण आज विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मेन सीवर लाइन की सफ़ाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस मोके पर पारस जैन,औमहावीर सैनी, महेश गोयल, संजय कुमार और एफएमडीए के अधिकारीगण मौजूद रहे ।