जन समस्याओं का समाधान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: एसडीएम अश्वनी कुमार

एसडीएम अश्वनी कुमार ने सोमवार को समाधान शिवर में सुनी लोगों की शिकायतें
– सोमवार को समाधान शिविर में 05 शिकायतें हुई प्राप्त।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित इस शिविर में 5 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए एसडीएम अश्वनी कुमार ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में सभी अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उचित व जल्द समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं का समाधान कराना प्रशासन का कर्तव्य और सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसडीएम ने कहा इन समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निवारण करवाना है। उन्होंने कहा कि आमजन की भागीदारी से ही समाधान शिविरों को प्रभावशाली बनाया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे समाधान शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का निपटान करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आईं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई कर लोगों को राहत पहुचाएं।
एसडीएम अश्वनी कुमार ने सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकाररियों को लोगों की शिकायतों के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में जिला व उपमंडल स्तर पर बिजली, परिवार पहचान पत्र, समाज कल्याण विभाग, पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 5 शिकायतें आईं लंबित रहीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाही कर संबधित विभाग के अधिकारियों को निवारण के निर्देश दिए गए।
___________________________________