शिकायतों के निवारण में कारगर साबित हो रहे समाधान शिविर : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
शिकायतकर्ताओं का शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा विश्वास
वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को दें विशेष तवज्जो
अब तक मिली 141 शिकायतों में से 50 का हुआ निपटान, शेष पर कार्यवाही जारी
नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के समाधान में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर के प्रति शिकायतकर्ताओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का एक ओर जहां मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। वहीं परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को 24 घंटे में दुरुस्त कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। समाधान शिविर में विशेषतौर पर फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वामित्व रजिस्ट्री, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं गंभीरता से सुनी जा रही हैं। धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश लोग हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं।
डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया अब तक समाधान शिविरो में 141 शिकायतों की सुनवाई की जा चुकी है। इनमें से 50 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समाधन शिविर में बहुत से लोगों ने नाली व सडक़ आदि बनवाने जैसे विकास कार्यो की मांग रखी है। इन मांगों को पूरा करने के लिए थोड़ा समय लगेगा क्योकि इसके लिए एस्टीमेट तैयार करके पैसे की मांग मुख्यालय से की जाएगी। शेष शिकायतों बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।