आमजन के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहे समाधान शिविर : उपायुक्त
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के समाधान में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर के प्रति शिकायतकतार्ओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का एक ओर जहां मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। वहीं परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को 24 घंटे में ही दुरुस्त कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को समाधान शिविर में 32 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 01 शिकायत का मौके पर ही समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी गई। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शिकायत पर पूरा फोकस किया जा रहा है व तत्परता के साथ समाधान किया जा रहा है। पूरा प्रशासन बेहतर तालमेल बनाकर कार्य कर रहा है। समाधान शिविर में डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम शिखा अंतिल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, रेवेन्यू से जितेंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।