सैनिक हमेशा देश के लिए जीते और मरते हैं: सुनील तेवतिया

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। गांव दीघोट में शहीद पायलट आशीष तंवर की पांचवीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज एवं वरिष्ठ इनेलो नेता सुनील तेवतिया मौजूद रहे। आज उनकी पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों की सरदारी व युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न गांवों की सरदारी को संबोधित करते हुए इनेलो नेता सुनील तेवतिया ने कहा कि सैनिक हमेशा देश के लिए जीते और मरते हैं। मातृभूमि पर प्राण न्योछावर करने का गौरव सैनिकों को मिलता है। देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। इनेलो नेता सुनील तेवतिया ने युवाओं से कहा कि शहीद आशीष को तब ही सच्ची मिलेगी जब युवा देश के प्रति आशीष की सोच को आगे बढ़ाए।
उल्लेखनीय है कि वायु सेना का जहाज लापता हो गया था जिसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर शहीद हो गए थे। सर्च ऑपरेशन के बाद शहीद आशीष तंवर का गांव दीघोट में अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से रणबीर सूबेदार, सुखबीर सूबेदार, विजय, मनोज दीघोट, सुनील सरपंच, प्रवीन सरपंच, सुभाष मैम्बर, तुहीराम पंच, शिवदयाल, शिव नारायण मास्टर, बीर सिंह मैम्बर, श्रीपाल मास्टर, कमलजीत दीघोट, जितेन्द्र सरपंच, श्यामबीर ठेकेदार के अलावा सुरेश वर्मा हल्का इनेलो अध्यक्ष बल्लबगढ़, अजय चौधरी युवा इनेलो जिला अध्यक्ष फरीदाबाद, प्रमोद दीक्षित, गौतम तेवतिया, जयदेव भाटी सहित विभिन्न गांवों की सरदारी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *