महेंद्रगढ़ में हुए हादसे के बाद सोहना प्रशासन आया हरकत में
City24news@संजय राघव
सोहना | महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए हादसे के बाद सोहना प्रशासन अब हरकत में आ गया है, स्कूली बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए सोहना खेल स्टेडियम में सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत रेवेन्यू विभाग, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस प्रशासन, एजूकेशन विभाग, आरटीए विभाग द्वारा आज कई स्कूली बसों की चेकिंग की गई ! इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सोहना एसडीएम सोनू भट्ट ने बताया की सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आज सोहना के खेल स्टेडियम में बसों को चेक किया गया है ! जिन स्कूलों की बसों में कमियां पाई जाएंगी उन पर नियम अनुसार कारवाई की जाएगी। साथ ही बताया एक सडियूल बनाया गया है ! जिसके तहत पूरे सोहना के स्कूलों की बसों को चैक किया जायेगा ! बसों के नियमों के बारे में उन्होंने बताया जैसे की स्कूल बस पर स्कूल बस लिखा होना, बस का कलर,मेडिकल बॉक्स न होना, फिटनेस सर्टिफिकेट न होना, फायर एक्सटिंग्विशर न होना वही बसों के पीछे ऑनर के नंबर लिखे होना भी जरूरी होता है।