सामाजिक-धार्मिक सौहार्द मेवात क्षेत्र की पहचान: उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा

0

धार्मिक आयोजनों में मर्यादा का उल्लंघन नहीं होगा सहन
सोशल मीडिया पर रखी जा रही पैनी नजर
जलाभिषेक यात्रा को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि सामाजिक-धार्मिक सौहार्द मेवात क्षेत्र की पहचान है और हम सबको मिलकर भविष्य में इस मिसाल को कायम रखना होगा। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में जलाभिषेक यात्रा को लेकर शांति कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में हम सबको एक दूसरे का सहयोग करना होगा। पुलिस प्रशासन अपने दायित्व का निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि शांति कमेटी की बैठक नियमित रूप से हर माह आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति कमेटी की बैठक का उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था का विषय नहीं है बल्कि सामाजिक,धार्मिक, आर्थिक व विकास के मुद्दे भी शांति कमेटी के साथ विचार विमर्श किए जाएंगे। उपायुक्त ने शांति कमेटी के सदस्यों को आह्वïान करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ सख्त मुहिम चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मौजिज लोग नशे के खिलाफ बच्चों को प्रेरित करें और इसके साथ ही नशा तस्करों का पर्दाफाश करें तथा पुलिस को इसकी सूचना दें। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर पहनी नजर है और कोई भी गलत हरकत करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव वाइज व हल्का वॉइज दोनों समुदाय के लोगों की स्वागत कमेटियां बनाई जाएगी। प्रत्येक धार्मिक आयोजनों पर यह कमेटी निर्धारित स्थान पर स्वागत करेगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी को धार्मिक आयोजनों में मर्यादा का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। भाषण में फूहड़ता किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी। हथियारों पर विशेष नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ेगा। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने कहा कि अतीत पर गौर न करके भविष्य की ओर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर तीन स्तरीय निगरानी की जा रही है। उन्होंने पीस कमेटी के सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की तुरंत सूचना दें जो अपने मन में दुर्भावना लेकर घूमते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से भी अपील की की ऐसी कोई भी सूचना प्रसारित न करें जिससे सामाजिक धार्मिक सौहार्द को ठेस पहुंचे। शांति कमेटी के सदस्यों ने इस मौके पर अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये।

 इस अवसर पर एसडीएम नूंह विशाल, डीएसपी सुरेन्द्र, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेद्र पटेल, मुफ्ती जाहिद, मौलाना शेर मोहम्मद, सरदार जीएस मलिक, जाहिद बाई, योगेश तंवर, तैय्यब हुसैन घासेडिय़ा सहित अन्य पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *