समाजसेवी प्रधान सन्तसिहं हुड्डा की 85 वर्षीय ताई जी का हुआ निधन

City24news@अन्तराम
फरीदाबाद | सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान संतसिहं हुड्डा की 85 वर्षीय ताई रणवीर कौर जी व प्रकाशवीर हुड्डा की माता जी का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार दयालपुर गांव के स्वर्ग आश्रम ( शवदाह गृह) में किया गया। वह अच्छे व्यवहारिक, मिलनसार एवं मृदभाषी की धनी थी। उनके अंतिम संस्कार में अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, अध्यापकगण, विभिन्न पार्टियों के नेतागण, व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, आसपास गांवों के सरपंच, समाजसेवी एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद थे।