सिवानी में जाट धर्मशाला के लिए लोहारू हल्के के समाजसेवी राजबीर फ़रटीया ने किया खुल कर दान
जाट समाज के लोगों के दिल में बनाई जगह
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। उपमंडल सिवानी में जाट धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन और धर्मशाला के हॉल की आधारशिला का कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी हल्का लोहारु राजबीर फरटीया और पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल मौजूद थे | हल्का लोहारू के समाज सेवी राजबीर फरटीया ने धर्मशाला में बनने वाले हॉल 150 बाय 60 की आधारशिला रखी और राजबीर फरटीया ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि इस बनने वाले हॉल का पूरा खर्चा वह स्वयं अपने निजी कोष से करेंगे | इसके लिए उन्होंने 2 करोड़ 50 लाख का दान दिया | दूसरी ओर मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने इस नई धर्मशाला की नींव की आधारशिला रखी | उसके बाद जेपी दलाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जाट समाज को एकजुट होकर समाज का भला करना चाहिए | जाट सेवा समिति के मंच पर वित्त मंत्री जे.पी. दलाल,लोहारू हल्के के समाज सेवी राजबीर फरटीया,जाट धर्मशाला के संस्थापक श्री अनिल खीचड़ पूर्व विधायक मास्टर धर्मपाल ओबरा,पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा,पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल सांगवान और मास्टर नंदलाल सूरा (गढ़वा) आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।