एक हजार पोधा रोपण करने वाले समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी सम्मानित

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर सेक्टर 12 फरीदाबाद निवासी समाजसेवी, डॉ. मोहन तिवारी को शनिवार को दिल्ली के द्वारिका में आयोजित समारोह में प्रकृति भक्त फाउडेंशन, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा प्रकृति गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया है। समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी द्वारा प्रकृति संरक्षण एवं राष्ट्रवाद के लिए किये गए कार्यों तथा समाज के लिए दिये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रकृति भक्त फाउडेंशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व समाचार निर्देश के संस्थापक मुकेश भोगल के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।

      अभी हाल ही में समाजसेवी, डॉ.मोहन तिवारी द्वारा अपने जन्म दिवस पर 101 पौधो का पौधा रोपण किया गया है जिसमे हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री व विधायकों द्वारा उन्हें सम्मनित किया गया। समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी ने अब तक एक हजार पोधा रोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दे चुके है।  समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी समय समय पर भिन्न भिन्न समाजिक कार्य करते रहते है। जिसके चलते अभी हाल में इनकम टैक्स रैंक के कमिश्नर,भिन्न भिन्न यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर्स,भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों आदि के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

     समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी द्वारा एक हज़ार सविधान की पुस्तक बटवाना, गरीबों में कंबल बटवाना, गरीब बच्चो को मुफ्त में किताब, पेंसिल बटवाना,असहाय लोगों को अस्पताल तक पहुंचना तथा जरूरतमंद एवम गरीब लोगो की सेवा करना,पेड़ पौधे लगवाना,पौधा वितरण करना, समाज को प्रकृति संरक्षण के बारे में जागरूक करना तथा जनहित मुद्दो को लेकर आन्दोलन करना आदि सामजिक कार्य शामिल है। जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय रत्न अवार्ड, हरियाणा गौरव अवार्ड, स्पेशल चीफ गेस्ट अवार्ड, गेस्ट ऑफ़ ऑनर अवार्ड, मीडिया पर्सनालिटी अवार्ड ,प्रकृति गौरव सम्मान सहित दर्जनों भर से ज्यादा अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

       समाजसेवी, डॉ मोहन तिवारी ने कहा की सम्मान पाना आसान नही है, उससे बडी बात है बार बार मिले सम्मान व मिली जिम्मेदारी पर खरा उतरना है। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की जितनी बार समाज सम्मान देता है उतनी ही समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढती चली जाती है। अनशनकारी डॉ मोहन तिवारी ने कहा कि सम्मान पाने वाले ब्याक्ति से समाज की भी उम्मीदें बढ जाती है, इस लिए ही मैंने भी उस जिम्मेदारी को समझा और समाज हित मे अनेको बार,सामाजिक कार्य किया, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन,अनशन आदि करना पडा।

      समाजसेवी, अनशनकारी, आंदोलनकारी ने कहा कि मै समाज के लिए हमेशा समर्पित रहता हूँ, समाज के लिए जीता, समाज के लिए मरता हूँ और समाज में बेहतर करने के लिए दिन रात सोचता रहता हूं । ईश्वर की कृपा हैं कि मै लोगों के काम आता हूँ। समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी सामाजिक कार्यों में निरंतर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है तथा जरूरतमंद लोगों की मदत्त भी करते है। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी को बार बार सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतको में फरीदबाद निवासी, ऐडवोकेट सुन्दर नागर, महेंद्र नागर, सुनीता वर्मा, अनिल मिश्रा,सोनू वर्मा,सोनू पांडेय आदि में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *